दीपिका गौरव पथ मार्ग में पूर्ण प्रतिबंध को लेकर संघर्षरत दिनेश जायसवाल के कल हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। इसके बाद गौरव पथ आंदोलनकारीयों ने उनका तैल चित्र सड़क पर रखकर मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया था ।गेवरा दीपका कोयला खदानों से निकलने वाले ट्रकों के पहिए रुक गए थे जिससे ट्रांसपोर्टरो के सांस अटकी हुई थी आज 3:00 बजे दीपका तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में फिर से गौरव पथ मार्ग को शुरू किया गया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230904-WA0048-1024x768.jpg)