![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230904-WA0000-1024x768.jpg)
गौरव पथ संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य दिनेश जायसवाल के आकस्मिक निधन पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गौरव पथ दीपका में देर शाम उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया । शांति सभा के दौरान समिति के सदस्यों ने गौरव पथ में भारी वाहनों के परिचालन को बंद किए जाने की श्री जायसवाल की वर्षों पुरानी इच्छा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की एवं इस सड़क का नाम दिनेश जायसवाल मार्ग किए जाने की मांग की । गौरतलब है की गौरव पथ में भारी वाहनों के आवागमन को बंद करवाने समाजसेवी उमागोपाल और बंशीदास महंत विगत कई दिनों से हड़ताल पर हैं और इस पूरे आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में श्री दिनेश जायसवाल की भी अहम भूमिका रही है । उनका कहना था की क्षेत्र में प्रदूषण इतना बढ़ गया है सांस की बीमारी हृदयाघात जैसी बीमारियों से आस पास के क्षेत्र ग्रसित हो रहे हैं । कोन जानता था की हृदयाघात से ही उनकी दुखद मृत्यु हो जाएगी । समिति के उमागोपाल ने कहा की खदानों के संचालन से आसपास का पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ा है ऐसे में प्रशासन को पर्यावरण का और लोगों को अपने स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए । श्रद्धांजलि में बंशीदास , शेत मसीह जिला महासचिव इंटक , भरत पटेल सचिव छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना , पार्षद गया प्रसाद चंद्रा गणेश यूईके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कुसुम सोनी , सोनी जी महावीर केंवट , चमेली , आदि उपस्थित थे ।