![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230903-WA0019-1024x768.jpg)
कुसमुंडा/। कुचैना ग्राम की महिलाओं को आज एसईसीएल की सीएसआर के तहत स्वरोजगार शुरू करने के उद्देश्य से प्रदत्त दोना पत्तल मशीन का उदघाट्न किया गया । उद्घाटन के अवसर पर महिला समूह की उत्साह वर्धन करते हुए ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कहा समाज मे महिलाएं सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के बावजुद अपनी अधिकार से वंचित है । सामाजिक ,आर्थिक, और राजनीतिक सशक्तिकरण और स्वालम्बन के पथ पर खुद को साबित करना होगा और इसी से समाज का सही विकास सम्भव है ।। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति लगातार क्षेत्र के भूविस्थापितों , युवाओं और महिलाओं के अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है । जिसमे रोजगार के वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत सीएसआर का लाभ दिलाया गया है आज इसी कड़ी में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र द्वारा प्रदत्त दोना पत्तल मशीन का शुभारंभ किया गया ।