![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230903_175943-1024x496.jpg)
कोरबा, 3 सितंबर । लैंको अमरकंटक पावर प्लांट द्वारा बिजली सप्लाई के लिये टावर लगाकर उसमें एल्युमिनियम तार खींचकर तैयार किये गये थे जो तकनिकी खराबी के कारण कुछ महिनों से रुका हुआ था। उक्त टावर में लगे एल्युमिनियम के बिजली सप्लाई तार को पिछले कुछ दिनों से 10 किलोमीटर तक कोई अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर ले जा रहें हैं की सूचना पर प्रार्थी दुष्यंत तिवारी लैकों पावर प्लांट पताढ़ी सहायक महाप्रबंधक की रिपोर्ट पर थाना उरगा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एंव पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित करने पर पीकअप वाहन में भरा चोरी के एल्युमिनियम तार सहित 06 आरोपियों को पकड़ा गया। मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल फारूख द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि इनके साथी मुस्तकिम खान, गोलू प्रजापति उर्फ गोलू डीजे एंव गुल्ली के साथ योजना बनाया गया कि लैंको पावर प्लांट द्वारा बिजली सप्लाई हेतु लगाये गये टावर में लगे एल्युमिनियम तार काट कर बेचने से अच्छा खासा पैसा मिल जायेगा, उक्त टावर में बिजली सप्लाई नही हो रहा है बंद पड़ा है। फिर तार को काटकर ले जाने के लिये फारूख द्वारा कोरबा से 02 गाड़ी और काटने के लिये गैसकटर, गैस सिलेण्ड, का इंतजाम कर गैसकटर में काम करने वाले आदमी राकेश चौहान एंव रमेश उरांव को 2000रू. नीचे के तार को काटने तथा उपर का तार काटने के लिये 4000रू. रोजी में तैयार कर किया। अपराध घटित करना पाये जाने से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं गोलू प्रजापति उर्फ गोलू डीजे गुल्ली एंव छोटू महंत फरार है ।