कोयला कामगारों के सदस्यता सत्यापन 2023 पूर्ण हो चुका है गेवरा दीपका क्षेत्र में एक बार पुनःएसएमएस संगठन ने सेंट्रल वर्क शॉप गेवरा को छोड़कर बाकी क्षेत्र मे सर्वाधिक सदस्य बना कर अपना परचम लहराया है। एक नजर अगर आंकड़े पर डाले तो पिछले 20 वर्षों से एसएमएस संगठन इस क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहा है , बी एम एस संगठन सेंट्रल वर्क शॉप में अपना सर्वाधिक सदस्य बनाकर प्रथम स्थान पर रहे।
2023 गेवरा प्रोजेक्ट में एचएमएस,,629, एटक 515, इंटक 358, बी एम एस 181, नोटा 316, आर सी एम् सी 06
गेवरा क्षेत्रीय इकाई एचएमएस,,171, एटक 91 इंटक 88 बी एम एस 33, नोटा 24,
CWS -एचएमएस,,70 एटक45 इंटक 58, बी एम एस 94,
दीपका क्षेत्र एचएमएस,,437, एटक 291,इंटक 305 बी एम एस 246 नोटा 34
बीएमस संगठन ने इस बार CWS में सर्वाधिक सदस्य बनाए।
वहीं दो वर्ष के अल्प अवधि में ही इंटक ने बड़ी सफलता हासिल किया।