दीपका। औद्योगिक जिले में एसईसीएल के दीपका क्षेत्र की माइंस से हर दिन बड़ी मात्रा में कोयला उत्पादन किया जा रहा है। वहीं उत्पादन के नीत नए रिकार्ड बनाए का रहे हैं। इन सबके बावजूद यहां की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है। हालात ऐसे हैं कि कर्मियों को जुलाई महीने का 75 प्रतिशत ओवरटाइम और संडे ड्यूटी का भुगतान रोक दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि भुगतान प्राप्त करने के लिए कोयला कामगारों को कम से कम एक महीने का इंतजार करना होगा तब कहीं जाकर हालात मे सुधार आने की उम्मीद है । एसईसीएल दीपका क्षेत्र के कोयला कचारियो को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। 31 अगस्त को दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
जिसके बाद कामगारों में उदासी का माहोल निर्मित हो गया है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-01-at-11.33.38-PM-732x1024.jpeg)