कोरबा।दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी में हुई दिल दहला देने वाली हत्या की गुत्थी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। 24 वर्षीय रानू साहू की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे मामले के खुलासे में डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की अहम भूमिका रही।जानकारी के अनुसार, घटना के समय रानू साहू घर में अकेली थी। उसके पिता रामकुमार साहू और मां किसी काम से बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने रानू को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल जोगी (26 वर्ष), निवासी नूनेरा बांधाखार, पेशे से ट्रक चालक है। मृतका रानू साहू से उसकी पहले से जान-पहचान थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी राहुल जोगी रानू के घर पहुंचा और धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे हरदीबाजार–दीपका बायपास मार्ग पर खड़े ट्रक में सोते हुए गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का विस्तृत खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रानू साहू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, जिससे परिवार में गहरा मातम पसरा हुआ है।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!