Oplus_16908288

दीपका (छत्तीसगढ़)।दीपका क्षेत्र के नागिन झोरखी इलाके में एक सनसनीखेज और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 25 वर्षीय रानू साहू की अज्ञात हमलावर द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई।

मृतका रानू साहू, पिता रामकुमार साहू, घटना के समय घर में अकेली थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वारदात उस समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7:00 बजे जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने रानू को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात हमलावर ने युवती के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया, जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा हर पहलू से जांच की जा रही है।इस जघन्य हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!