कोरबा जिले के सरहदी क्षेत्र मदनपुर में बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी के पास उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुल से नीचे गिरते ही कार में भीषण आग लग गई। वाहन में सवार दोनों युवक बाहर निकल भी नहीं सके और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।
इस हादसे में दोनों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।मृतकों की पहचान गोपाल चंद्र डे और अरुण सेन के रूप में हुई है। दोनों बिलासपुर शहर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी खुर्द के निवासी थे।
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक बिलासपुर से विश्रामपुर स्थित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए कार से रवाना हुए थे, लेकिन मदनपुर के पास उनकी यात्रा मौत में तब्दील हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।इस हृदयविदारक घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।

