दीपका। पूरे देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण कोरबा द्वारा 10 जनवरी को दीपका के प्रतीक्षा बस स्टैंड में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित सिंह पठानिया तथा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा शामिल होंगे।
कार्यक्रम के आयोजक एवं जिला युवा कांग्रेस के महासचिव भारत मिश्रा ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके उपरांत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दीपका चौक तक पदयात्रा निकाली जाएगी।
युवा कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा देश के ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार की गारंटी देने वाली ऐतिहासिक योजना है, जिसका नाम बदलना जनता की भावना और अधिकारों के साथ खिलवाड़ है।
इसी के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा यह आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।

