दीपका/रायपुर।ममता स्टूडियो रायपुर द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित ब्राइडल कॉम्पिटिशन में दीपका नगर की बेटी राखी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर व जिले का नाम रोशन किया है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जहां प्रतिभागियों की सुंदरता के साथ-साथ उनकी प्रस्तुति, आत्मविश्वास, रैम्प वॉक, व्यक्तित्व और संवाद कौशल का गहन मूल्यांकन किया गया।
इन सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए राखी सिंह ने निर्णायकों को प्रभावित किया और पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप रैंक हासिल की।प्रतियोगिता में जीत के बाद राखी सिंह को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।
जैसे ही यह खबर दीपका पहुंची, नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों, मित्रों एवं नगरवासियों ने राखी सिंह को बधाइयों से सराबोर कर दिया।राखी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, मित्रों तथा ममता स्टूडियो रायपुर के मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि –“यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरे दीपका नगर की है। मैंने हमेशा मेहनत और आत्मविश्वास को अपना हथियार बनाया है।
”इस उपलब्धि से दीपका की बेटियों को नई प्रेरणा मिली है कि वे भी अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ें और प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान

