दीपका।नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन सोमवारी बाजार – पाली रोड क्षेत्र की जमीनी तस्वीर इन दावों की पोल खोल रही है।
चारों ओर बिखरा कचरा देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो कई वर्षों से यहां सफाई ही नहीं हुई हो।विडंबना यह है कि इसी क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा ‘जीरो वेस्ट वार्ड’ का नेम प्लेट तो लगा दिया गया है, मगर हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। कूड़े के ढेर, बदबू और गंदगी के बीच गुजरने को मजबूर व्यापारी और ग्राहक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
ठेके प्रथा के भरोसे सफाई, लेकिन धरातल पर फेल।
नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई का जिम्मा ठेके प्रथा के तहत दिया गया है, लेकिन न तो नियमित कचरा उठाया जा रहा है और न ही बाजार क्षेत्र की समुचित सफाई हो रही है।पाली रोड क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पालिका में शिकायत की, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
व्यापारी परेशान, स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा।
सोमवारी बाजार दीपका का प्रमुख व्यापारिक इलाका है, जहां रोज सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। कचरे की वजह से बदबू और गंदगी से ग्राहक दूर हो रहे हैं मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा है।संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार मंडरा रहा है।
दीपका नगर पालिका का ‘जीरो वेस्ट’ अभियान कागजों तक सिमट कर रह गया है।जब तक ठेकेदारों पर सख्ती और नियमित मॉनिटरिंग नहीं होगी, तब तक नगर पालिका क्षेत्र इसी तरह गंदगी की मार झेलता रहेगा।
अब देखना होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस शर्मनाक स्थिति पर कब तक आंख मूंदे बैठा रहता है।


