बिलासपुर/ बिलासपुर में नवपदस्थ क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) प्रवीण कुमार से कोयला मजदूर पंचायत (HMS) के प्रतिनिधियों ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
भेंट के दौरान संघ की ओर से केंद्रीय सचिव श्री संजय कुमार सिंह,केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र पाल सिंह तंवर,गेवरा एरिया सचिव श्री राजन कुमार एवंकुसमुंडा एरिया सचिव श्री बसंत कुमार कंवरउपस्थित रहे।
संघ के पदाधिकारियों ने कोरबा जिले के गेवरा, कुसमुंडा एवं दीपका क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा मजदूरों के शोषण, न्यूनतम वेतनमान से कम भुगतान, कार्यस्थल पर अनियमितताओं एवं श्रम कानूनों के खुले उल्लंघन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के कारण कोयला खदान क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को समय पर वेतन, ओवरटाइम एवं अन्य वैधानिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे मजदूरों में भारी असंतोष है।इस पर क्षेत्रीय श्रम आयुक्त श्री प्रवीण कुमार ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि“किसी भी आउटसोर्सिंग कंपनी को मजदूरों का शोषण करने या निर्धारित वेतनमान से कम भुगतान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”उन्होंने श्रम विभाग की ओर से शीघ्र जांच और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
संघ के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि श्रम आयुक्त के इस सकारात्मक रुख से कोरबा क्षेत्र के हजारों कोयला मजदूरों को न्याय और राहत मिलेगी।

