दीपका कोरबा जिला छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकपर्व छेरछेरा के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना गैर राजनीतिक संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री उमागोपाल के उपस्थिति में धूमधाम से त्योहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के जिला सहसंयोजक भारत पटेल दीपका के पदाधिकारी गणेश साहू सहित नरेंद्र बैरेट, प्रदीप नायक, अजय राठौर, लक्ष्मी राठौर, विक्की पटेल, भोला नायक, तपेश्वर नायक, पुराण श्रीवास, राज कुमार, प्रवीण आदित्य और कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।छेरछेरा पुन्नी के पावन अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर नई फसल की खुशी मनाई और दान-पुण्य की हमारी पुरखों की परंपरा को जीवंत किया। प्रदेश संगठन मंत्री उमागोपाल जी ने कहा कि छेरछेरा हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और अस्मिता का बड़ा प्रतीक है। हम सब मिलकर अपनी भाषा, संस्कृति और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध हैं।सभी सदस्यों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीत गाते हुए और छेरछेरा. माई कोठी के धान ला हेरहेरा, का नारा लगाते हुए खुशी का माहौल बनाया। इस आयोजन से संगठन में एकता और छत्तीसगढ़ी गौरव की भावना और मजबूत हुई।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना निरंतर छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति और स्थानीय हक-हितों के लिए काम करती आ रही है और ऐसे लोकपर्व मनाकर अपना संदेश आमजन तक पहुंचाती है।
दीपका में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाया छेरछेरा त्योहार.
ByShaji Thomas
Jan 3, 2026
