दीपका। केसीसी कैंप दीपका में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब काम को लेकर चर्चा के दौरान मजदूरों और अधिकारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि मजदूर अपने कार्य से संबंधित समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान कुछ अधिकारियों के भड़क जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते मजदूरों व अधिकारियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही केसीसी के महाप्रबंधक (जीएम) भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद मजदूरों ने उनके साथ भी हुज्जतबाजी शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ती देख तत्काल दीपका थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है तथा विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद केसीसी कैंप क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ

