कोरबा शहर में सोमवार की सुबह 8 बजे उसे वक्त सनसनी फैल गई जब पावर हाउस रोड पर मौजूद एसएस प्लाजा व्यावसायिक परिसर में भीषण आग लग गई. आग कैसे और क्यों लगे इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है. आगजनी की इस घटना में व्यावसायिक परिसर की कई दुकानें चपेट में आ गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग तत्काल सक्रिय हुआ और आग बुझाने की जुगत में जुट गया. दमकल की करीब 11 वाहन मिलकरआग को बुझाने के प्रयास में लगी हुई है लेकिन आग की लपटे इतनी तेज है कि उसे बुझा पानी की कोशिश नाकाम साबित हो रही है. इधर सूचना मिलने के बाद महापौर संजू देवी राजपूत के साथ नगर निगम सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद है जो स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं.

