कोरबा में दीपका शराब दुकान परिसर में संचालित अहाता में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया है. मृतक की पहचान कृष्ण कुमार निराला के रूप में की गई है उसकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है, कि मृतक एक एसईसीएल कर्मी है, जो गेवरा परियोजना में कार्यरत था. सोमवार की दोपहर 2 बजे जैसे ही लाश मिलने की जानकारी हुई वैसे ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दीपका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई पंचनामा करने के बाद लाश पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
शराब दुकान के भीतर लाश मिलने से मचा हड़कंप, मौत की वजह अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में।
ByShaji Thomas
Dec 29, 2025
