गेवरा दीपका /जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के नेतृत्व में कोरबा जिले के ग्राम पंचायत ज्वाली में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने धरना-प्रदर्शन किया। और भाजपा सरकार पर खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
इसी दौरान कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण कर वंदे मातरम् का गायन किया गया।कार्यक्रम में सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार विकास की विरोधी है केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से चलने वाली योजना का नाम बदलकर क्या चाहती है नाम बदलने से देश का विकास नहीं होगा, मनरेगा गरीब और ग्रामीण मजदूरों की जीवनरेखा है।
इस योजना को महात्मा गांधी के नाम से जोड़ना देश के गांव-गरीब के सम्मान का प्रतीक है। नाम बदलकर सरकार गांव के मेहनतकश लोगों की पहचान और उनकी मेहनत को मिटाने की कोशिश कर रही है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती रहेगी। सांसद महंत ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए मनरेगा को और सशक्त करने की मांग की।
धरना-प्रदर्शन में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, प्रदेश महामंत्री हरीश परसाई, जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, तनवीर अहमद, पोषण दास, विशाल शुक्ला, दिलीप सिंह, गोरेलाल यादव, प्रदीप अग्रवाल, निक्कू कुकरेजा, राजकुमार मिश्रा, भरत मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा, रहमान खान, बालेंद्र सिंह, हीरा लाल यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने के निर्णय को वापस लिया जाए और ग्रामीणों के हित में योजना को और मजबूत बनाया जाए।

