दीपका।छत्तीसगढ़ के निर्माता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद दीपका के वरिष्ठ पार्षद व पीआईसी सदस्य अरुणीश तिवारी ‘दादा भाई’ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में भर्ती मरीजों को ठंड से राहत दिलाने हेतु कंबल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अरुणीश तिवारी ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने राजनीति को सदैव सेवा, परोपकार और सुशासन का माध्यम माना। उन्होंने कहा था – “पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, सरकारें बनेंगी-बिगड़ेंगी, लेकिन देश रहना चाहिए, लोकतंत्र रहना चाहिए।”अटल जी के इन्हीं विचारों से प्रेरणा लेकर आज के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को राजनीतिक शुचिता एवं जनसेवा के भाव से कार्य करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवचरण राठौर, पूर्व पार्षद उत्तम दुबे, पत्रकार व बूथ अध्यक्ष हेमचंद सोनी, वरिष्ठ श्रमिक नेता व बूथ अध्यक्ष बनवारी लाल चंद्रा, संघ परिवार के नितेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभी उपस्थितजनों ने भर्ती मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कमलेश पोर्ते के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!