कटघोरा।भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने महज़ 8 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस जघन्य वारदात का मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता मुस्ताक अहमद है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार के साथ-साथ कुल्हाड़ी और चाकू भी बरामद कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या की मुख्य वजह व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक रंजिश सामने आई है।

आईजी और एसपी के मार्गदर्शन में कटघोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मुस्ताक अहमद, विश्वजीत ओगरे, गुलशन दास तथा एक नाबालिग शामिल है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने स्वयं प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने अक्षय गर्ग पर बेहद बेरहमी से 8 से 10 बार प्राणघातक हमला किया। विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से वार किया, जबकि मुस्ताक अहमद ने चाकू से हमला किया।फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस अंधे हत्याकांड को महज़ 8 घंटे में सुलझाना कटघोरा पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसकी क्षेत्रभर में सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!