कोरबा। कोरबा जिले के पोड़ी–उपरोड़ा क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भाजपा नेता एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे कोरबा जिले में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अक्षय गर्ग केसलपुर गांव पहुंचे थे। वह प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत किए गए सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन कर रहे थे और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान एक काली रंग की गाड़ी में सवार तीन लोग वहां पहुंचे। तीनों के हाथों में धारदार हथियार थे।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अचानक अक्षय गर्ग पर प्राणघातक हमला कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते और विरोध कर पाते, उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि हत्या के पीछे पुराना व्यावसायिक विवाद कारण हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
अक्षय गर्ग की हत्या की खबर से पूरे कोरबा क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। राजनीतिक गलियारों में भी इस घटना को लेकर हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

