दीपका। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर नगर पालिका परिषद दीपका को समारोह को भव्य, गरिमामय और आकर्षक रूप में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया है।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सृष्टिधर तिवारी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को लिखित सुझाव सौंपा गया है।
प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है कि दीपका गेवरा समेत अनेकों स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों को एक ही स्थान पर नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित चौड़ी सड़क पर दिल्ली के राजपथ की तर्ज पर समारोह आयोजित किया जा सकता है।
इस दौरान सेंट थॉमस स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों की आकर्षक झांकियां नगर पालिका कार्यालय के सामने बने मंच के समक्ष से गुजरते हुए बस स्टैंड परिसर में प्रवेश करें, ताकि बड़ी संख्या में नागरिक इसका अवलोकन कर सकें।
सुझाव में यह भी कहा गया है कि विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस, होमगार्ड एवं स्काउट-गाइड द्वारा भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया जाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी शामिल किया जाए, जिससे समारोह और अधिक रोचक एवं यादगार बन सके।
इसके अतिरिक्त स्थानीय शिक्षाविदों, चिकित्सकों, वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवकों तथा विभिन्न विद्यालयों की दसवीं एवं बारहवीं की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है। खेल, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में दीपका का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने को भी उपयुक्त बताया गया है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि इस प्रकार का विशाल एवं सुव्यवस्थित आयोजन दीपका नगर के लिए प्रेरणादायक, भावनात्मक और गौरवपूर्ण कार्यक्रम सिद्ध होगा। अंत में नगर पालिका अध्यक्ष से उक्त सुझावों पर सकारात्मक एवं सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया गया है।

