कोरबा जिले के बालको वनपरिक्षेत्र के जंगलों में पिछले दो दिनों से एक नर हाथी के लगातार विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और सुरक्षा के मद्देनजर लगातार गश्त की जा रही है।वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नर हाथी को बेला, केसालपुर, दूधीटागर और खेतार के जंगलों में देखा गया है। हाथी की आवाजाही गांवों के नजदीक होने के कारण आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम गांवों और जंगल से लगे इलाकों में निगरानी बनाए हुए है।वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों, राहगीरों और पिकनिक मनाने वालों से अपील की है कि वे जंगल और हाथी प्रभावित मार्गों की ओर न जाएं। साथ ही किसी भी स्थिति में भीड़ लगाने, शोर-शराबा करने या हाथी को उकसाने से बचने की सख्त हिदायत दी गई है।सुरक्षा के मद्देनजर बालको नाका–कॉपी पॉइंट मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी इसी मार्ग को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया था। इसके अलावा रात के समय जंगल की ओर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कराई जा रही है तथा संदेशों के माध्यम से लोगों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या हाथी की मौजूदगी की सूचना तत्काल वन विभाग को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बालको वनपरिक्षेत्र में नर हाथी के लगातार विचरण से दहशत, सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट।
ByShaji Thomas
Dec 21, 2025
