कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार नेशनल हाइवे 130 पर एक भीषण दुर्घटना हुई है, जिसमें एक डीजल टेंकर और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार 5 लोगों में से 1 की मौत हो गई और 4 घायल हो गए।दुर्घटना का कारण ओवर टेक बताया जा रहा है, जिसके कारण दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना के कारण दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। कटघोरा थाना प्रभारी समेत पुलिस स्टॉफ मौके पर पहुंचकर यातायात को दुरस्त किया।घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

