कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले के पसान थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। एक पिता, जिस पर अपनी बेटी की रक्षा की जिम्मेदारी थी, वही उसका भक्षक बन गया। आरोपी ने अपनी ही नाबालिग पुत्री को हवस का शिकार बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अपनी पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव डाल रहा था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी उसे छोड़कर अपनी बुआ के घर चली गई थी। घर पर आरोपी अपनी नाबालिग बेटी के साथ अकेला था। इसी सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपी पिता ने पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया और मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए रात में ही फोन पर अपनी मां को पिता की इस घिनौनी करतूत की जानकारी दी। बेटी की आपबीती सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। शनिवार सुबह करीब 11 बजे मां अपनी बेटी को लेकर पसान थाना पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
पसान पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

