कोरबा।औद्योगिक नगरी कोरबा के हेलीपैड पर गुरुवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जांजगीर-चांपा जिले से आए कुछ युवकों और नाबालिगों ने जन्मदिन के जश्न के नाम पर खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर तलवार से केक काटते हुए युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार, चांपा (जांजगीर-चांपा) से 8–9 युवक और नाबालिग दो लग्जरी गाड़ियों — स्कॉर्पियो और अर्टिगा — में सवार होकर कोरबा पहुंचे थे।
इनमें से एक नाबालिग का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए सभी ने रात के अंधेरे में हेलीपैड को पार्टी स्पॉट बना लिया। कोरबा की कुछ नाबालिग सहेलियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो की छत पर केक रखा गया और करीब 3 फीट लंबी धारदार तलवार से केक काटा गया।
इसके बाद तेज म्यूजिक बजाकर शोर-शराबा किया जाने लगा।घटना की जानकारी मिलते ही मानिकपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से 3 फीट लंबी धारदार तलवार जब्त की है। हेलीपैड जैसे संवेदनशील और सार्वजनिक स्थान पर इस तरह नियम-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
पुलिस ने मामले में विधि के अनुसार कार्रवाई करते हुए नाबालिगों के परिजनों को सूचना दी है। वहीं, लग्जरी गाड़ियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर हथियारों का प्रदर्शन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल मामले की जांच जारी है।

