दंतेवाड़ा।जिले में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सुकमा के एसडीओपी (SDOP) तोमेश वर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास घटित हुई, जहां एक अज्ञात युवक ने अचानक उन पर चाकू से वार कर दिया।
हमले में एसडीओपी तोमेश वर्मा घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर युवक को मौके से ही पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचा था।घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हमले के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल एसडीओपी की हालत स्थिर बताई जा रही है।पुलिस प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

