छत्तीसगढ़//कोरबा /कलिंगा कॉमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड (KCCL) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत कोरबा जिले की विशेष रूप से कमज़ोर कोरवा जनजाति के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि वह कोरवा समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर और ठोस प्रयास करेगी।
कंपनी का यह सामाजिक अभियान बालको से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम दूधीटाँगर में आयोजित कार्यक्रम से शुरू हुआ।कार्यक्रम में कंपनी के महाप्रबंधक विकास दुबे ने शीत ऋतु को देखते हुए कोरवा परिवारों को कम्बल वितरित किए। कई बच्चे बिना गर्म कपड़ों के उपस्थित थे, जिन्हें कंबल मिलने पर उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
विकास दुबे अपनी टीम और छत्तीसगढ़ नव प्रगति मंच के सदस्यों के साथ दिनभर जनजातीय समुदाय के बीच रहे और उनके साथ भोजन भी साझा किया। आसपास के अन्य ग्रामीण भी बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित रहे।समुदाय से बातचीत के दौरान महाप्रबंधक विकास दुबे ने कहा कि कंपनी अपने व्यावसायिक कार्यों के साथ-साथ स्थानीय समाज के विकास को समान महत्व देती है।उन्होंने कहा कोरवा समुदाय एक विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति है। उनका जीवनस्तर बेहतर करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
दौरे के दौरान पता चला कि विद्युत सुविधा न होने के कारण ग्रामीण पहाड़ों से पाइप के माध्यम से प्राकृतिक जल लाकर उपयोग कर रहे हैं।कंपनी ने जल्द ही पेयजल सुविधा को बेहतर बनाने में सहयोग करने का वादा किया।ग्रामीणों की शिकायत थी कि पूर्व में लगाई गई सोलर लाइटें खराब होने के बाद अब तक ठीक नहीं हुईं।इस पर श्री दुबे ने सीएसपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर से फोन पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराया।एमडी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि गांव तक सड़क पहुंचती है तो निरीक्षण कर विद्युत लाइन उपलब्ध कराने की कार्यवाही शुरू की जाए।कंपनी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के माध्यम से कोरवा समुदायों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की घोषणा की इसके तहत,स्वास्थ्य शिविर,रोजगार प्रशिक्षण,शिक्षा सहयोग जैसी गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाएँगी।KCCL का मानना है कि इन पहलों से कोरवा जनजाति के जीवन में ठोस और स्थायी परिवर्तन आएगा, तथा वे सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप में रवि सिंह, संतोष चौहान, तारेश राठौर, सुरेंद्र कंवर, रुद्र, मयंक राठौर, सोनू नामदेव व ललित महिलांगे। उपस्थित रहे।

