दीपका कटघोरा रोड मार्ग के गोबरघोरा क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। निजी कंपनी में कार्यरत बाइक सवार सोहन लाल यादव ड्यूटी खत्म कर अपने घर हाल मुकाम मडुवाढोरा, निवासी चारपारा कोहड़िया लौट रहे थे, तभी कंपनी के ही एक ट्रेलर CG12BM 1634 की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद उन्हें तुरंत नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, गेवरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने तत्काल सहायता की मांग उठाई। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कंपनी प्रबंधन ने ₹2.5 लाख तात्कालिक मुआवजे के रूप में मृतक के परिजनों को राशि प्रदान की।
स्थानीय निवासियों ने हादसे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दीपका क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और मनमानी लगातार गंभीर हादसों को जन्म दे रही है। लोगों का कहना है कि सड़क पर अनियंत्रित वाहन मानो यमराज बनकर दौड़ रहे हैं, और प्रशासन को दुर्घटनाओं पर रोक लगाने गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है।
घटना के बाद स्थानीयों ने सड़क सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, स्पीड लिमिट, और भारी वाहनों की निगरानी को लेकर प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
लोगों का कहना है कि जब तक इन सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित नहीं होगी, तब तक ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल है।

