कोरबा,18 नवम्बर 2025। दक्षिण पूर्वी कोयला क्षेत्र (SECL) के दीपका क्षेत्र में खदान विस्तार कार्य को गति देने के लिए कंपनी के अधिकारी लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। सोमवार को इसी सिलसिले में दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा स्वयं हरदी बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में पहुंचे और जमीन तथा मकानों की नापी का निरीक्षण किया।
विस्तार परियोजना से संबंधित सर्वे कार्य को गंभीरता से लेते हुए महाप्रबंधक ने मौके पर खड़े होकर पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया।जानकारी के अनुसार, दीपका खदान विस्तार के लिए घोषित क्षेत्रों में जमीन और मकानों की नापी का काम तेज गति से किया जा रहा है।
अब तक लगभग 200 से अधिक मकानों व भूखंडों का सर्वे किया जा चुका है। SECL के अधिकारियों का कहना है कि शेष प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी, ताकि आगामी कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा ने सर्वे टीम के साथ हरदी बाजार में मौजूद रहकर मकानों की नाप-जोख सुनिश्चित करवाई। नापी पूरी होने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत रूप से संबंधित दस्तावेज प्रभावित परिवारों को सौंपे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों एवं भू-स्थापितों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने।
स्थानीय लोगों ने पुनर्वास, मुआवजा, मकान आवंटन और रोजगार से जुड़ी अपनी मांगें SECL प्रबंधन के समक्ष रखीं। महाप्रबंधक ने assured किया कि सभी उचित मांगों पर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी पात्र परिवार को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि खदान विस्तार परियोजना के दौरान पारदर्शिता और संवेदनशीलता सर्वोपरि रहेगी।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और सहयोग से सर्वे तथा पुनर्वास संबंधी कार्य तेजी से आगे बढ़ाए जा रहे हैं।SECL अधिकारियों का मानना है कि दीपका खदान का विस्तार जिले के औद्योगिक विकास के साथ ही स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय आर्थिक प्रगति को भी नई दिशा देगा।
इसी उद्देश्य से मैदानी स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं, ताकि सभी प्रक्रियाएँ समय पर और सुचारु रूप से पूरी की जा सकें।दीपका क्षेत्र में महाप्रबंधक की मैदानी उपस्थिति से स्थानीय लोगों में भी भरोसा बढ़ा है और परियोजना के प्रति सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।

