कोरबा।श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला सोमवार को नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में काफिले में आगे चल रही एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार एएसआई, प्रधान आरक्षक और ड्राइवर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मंत्री देवांगन का काफिला कोरबा से रायपुर की ओर रवाना था। इसी दौरान अचानक तीन बाइक सवार युवक काफिले के सामने आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो चालक ने तेज ब्रेक लगाई, जिससे वाहन पलट गया।

मंत्री देवांगन जिस गाड़ी में सवार थे, उसके चालक ने स्थिति को संभालते हुए वाहन को नियंत्रित कर लिया। इस कारण मंत्री सहित उनके वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। काफिले के अन्य वाहन भी समय पर रुक गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घायलों की पहचान —एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की स्कॉर्पियो चालक (नाम ज्ञात नहीं)तीनों को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं।पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!