कोरबा/दीपका।एसईसीएल दीपका खदान क्षेत्र के न्यू सीएचपी, PQR-1 ड्राइव हाउस के सामने सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक किसी निजी कंपनी में लोडर हेल्पर के रूप में कार्यरत था।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा उस समय हुआ जब खदान परिसर में संचालित होने वाले भारी वाहनों की आवाजाही तेज थी।

स्थानीय लोगों का अनुमान है कि मृतक संभवतः किसी हेवी ट्रक या डम्पर की चपेट में आ गया, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों, कर्मचारियों और मजदूर संगठनों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि—खदान क्षेत्र में भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही,प्रभावी ट्रैफिक मॉनिटरिंग की कमी,और बार-बार उठाए गए सुरक्षा मुद्दों पर ठोस कार्रवाई न होने जैसी शिकायतें लंबे समय से सामने आती रही हैं।

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि यदि दीपका प्रबंधन समय पर सड़कों का संवेदनशील जोन के रूप में चिन्हांकन, स्पीड कंट्रोल, सुरक्षा गार्ड की तैनाती, और सीसीटीवी मॉनिटरिंग जैसी व्यवस्था को मजबूत करता, तो ऐसे हादसे रोके जा सकते थे।

हादसे के बाद लोगों ने जिला प्रशासन और श्रम विभाग से मांग की है कि—दुर्घटना की पारदर्शी जाँच कराई जाए,भारी वाहनों की आवाजाही के मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की समीक्षा की जाए,और खदान क्षेत्र में आम लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएँ।समाचार लिखे जाने तक एसईसीएल दीपका प्रबंधन की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। स्थानीय लोग और कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रबंधन सुरक्षा को लेकर ठोस और दृश्यमान कदमों की घोषणा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!