कोरबा। सोमवार, 3 नवंबर 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4, कोरबा में प्रसिद्ध कलाकार श्री आसिफ हुसैन द्वारा भारतनाट्यम नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रति रुचि जगाना और उन्हें इसकी मूलभूत जानकारी प्रदान करना था।यह कार्यशाला Routes 2 Roots संस्था की पहल पर आयोजित की गई, जो देश के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुँचकर विद्यार्थियों को कला और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रही है।

Routes 2 Roots एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो संस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से शांति और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। वर्ष 2004 में स्थापित इस संस्था ने अब तक 100 से अधिक देशों के साथ मिलकर संगीत, नृत्य, कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जोड़ने का काम किया है।

संस्था का मानना है कि संस्कृति एक सकारात्मक परिवर्तन की सशक्त शक्ति है। जब विभिन्न संस्कृतियों के लोग एक-दूसरे से संवाद करते हैं, तो वे भेदभाव की दीवारें तोड़ते हैं और आपसी समझ के पुल बनाते हैं। यही समझ एक शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण विश्व के निर्माण की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

Routes 2 Roots के कार्यों में संस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन, शैक्षणिक संसाधनों का निर्माण, विद्यालयों और सामुदायिक संस्थाओं के साथ साझेदारी तथा संस्कृति आधारित नीतियों के समर्थन के लिए वकालत शामिल हैं।

विद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला की सफलता में प्रधानाचार्य श्री बी. एस. अहिरे, श्रीमती एस्टर कुमार, श्री जी. आर. जांगड़े, कुमारी अनु जांगला एवं कुमारी इश्वरी राजक का विशेष सहयोग रहा।यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायी अनुभव साबित हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की गहराइयों को समझा और अपने भीतर की कला को निखारने की दिशा में कदम बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!