बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, समाचार लिखे जाने तक हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, राहत एवं बचाव दल और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और राहत कार्यों में मदद करने लगे।रेलवे की ओर से अभी तक हादसे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि यह टक्कर संभवतः सिग्नल या रूट क्लियरेंस में हुई किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुई होगी।रेलवे प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, रेलवे ने मृतकों के परिजनों और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

फिलहाल, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक पर रेस्क्यू एवं मरम्मत कार्य तेजी से जारी है।यह हादसा एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!