बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में आज ‘डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 2025 (DLC 4.0)’ की औपचारिक शुरुआत हुई। इस विशेष अभियान का शुभारंभ एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में किया।

यह अभियान कोल माइंस प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (CMPFO) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो 4 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में मुख्यालय सहित सभी संचालन क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां सेवानिवृत्त कर्मी अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) आसानी से जमा कर सकेंगे।शुभारंभ अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, तथा निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री रमेश चंद्र महापात्र उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीएमडी श्री हरीश दुहन ने शिविर में उपस्थित पेंशन भोगियों से आत्मीय संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि एसईसीएल अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के कल्याण और सुविधा के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यालय, बिलासपुर में 4 से 28 नवंबर तक (शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) विशेष शिविर संचालित रहेगा। वहीं संचालन क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन निम्नानुसार किया गया है —कोरबा क्षेत्र: 4 से 5 नवंबररायगढ़ क्षेत्र: 6 से 7 नवंबरगेवरा क्षेत्र: 10 से 11 नवंबरकुसमुण्डा क्षेत्र: 12 से 13 नवंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!