


दीपका/कोरबा।छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी के संस्थापक अमित बघेल द्वारा समाज के गुरुओं के प्रति की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में अग्रवाल सभा दीपका ने शुक्रवार को थाना प्रभारी दीपका को एक ज्ञापन सौंपा।
सभा पदाधिकारियों का कहना है कि अमित बघेल की टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और इस कारण समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
उनका आरोप है कि बघेल ने सार्वजनिक मंच पर समाज के गुरुओं के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जो असहनीय है।
अग्रवाल सभा के सदस्य अमित बघेल मुरदाबाद” के नारे लगाते हुए रैली की शक्ल में थाने पहुंचे। वहां उन्होंने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
सभा पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाज उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सभा के कई सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं पुलिस ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।


 
 