दीपका। दीपावली से पहले बोनस भुगतान को लेकर दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के दीपका क्षेत्र में आज माहौल गर्म रहा। जय अम्बे रोडलाइंस कंपनी के ड्राइवरों व मजदूरों ने बोनस वितरण में देरी के खिलाफ मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संगठन मंत्री उमा गोपाल भी शामिल हुए और मजदूरों की ओर से अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कंपनी ने दीपावली से पूर्व बोनस देने का वादा किया था, किंतु भुगतान अब तक नहीं हुआ।
ड्राइवरों ने बताया कि वे SECL के लिए कोयला परिवहन कार्य करते हैं और उन्हें समय पर बोनस मिलने की अपेक्षा है।एक ड्राइवर ने कहा, “हम सिर्फ अपना हक चाहते हैं, मेहनत का उचित मूल्य और समय पर बोनस।
प्रदेश संगठन मंत्री उमा गोपाल ने प्रदर्शन के दौरान कहा “यह आंदोलन किसी टकराव का नहीं, बल्कि न्यायसंगत अधिकारों की मांग का प्रतीक है। मजदूरों को उनका बोनस और वेतन समय पर मिलना चाहिए।
उमा गोपाल ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बोनस भुगतान के साथ-साथ मजदूरों के लिए बेहतर कार्य स्थितियां, सुरक्षा साधन और समय पर वेतन जैसी मांगें शामिल थीं।
प्रदर्शन के दौरान SECL दीपका क्षेत्र के अधिकारियों ने बातचीत की कोशिश की और कहा कि मामला ठेकेदार कंपनी स्तर पर है, लेकिन SECL प्रबंधन श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र समाधान के लिए प्रयासरत है।
पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट, 1965 के अनुसार, योग्य कर्मचारियों को न्यूनतम 8.33% बोनस प्रदान किया जाना अनिवार्य है। मजदूरों ने मांग की है कि इस प्रावधान का पालन सुनिश्चित किया जाए और सभी पात्र श्रमिकों को शीघ्र बोनस दिया जाए।
स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बताया और कहा कि यह आवाज श्रमिक वर्ग के हितों की रक्षा के लिए है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।वर्तमान स्थितिप्रदर्शन के बाद श्रमिकों ने उम्मीद जताई है कि प्रबंधन और कंपनी स्तर पर वार्ता के माध्यम से समस्या का समाधान शीघ्र होगा। वहीं, संगठन ने कहा कि यदि उचित निर्णय नहीं हुआ, तो आगे की रणनीति कानूनसम्मत तरीके से तय की जाएगी।
दीपका में बोनस को लेकर उठी यह मांग अब श्रमिकों के अधिकारों की बड़ी बहस का रूप ले रही है। फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण है और सभी पक्ष समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।