
मुंबई, 16 अक्टूबर 2025।बॉलीवुड के सबसे प्यारे और मज़ेदार कलाकार संजय मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार किसी फिल्म या वेब सीरीज़ से नहीं, बल्कि अपनी लव स्टोरी की नई स्क्रिप्ट लिखने के लिए ! जी हां, 62 साल की उम्र में संजय मिश्रा ने खुलकर कहा है कि अब उन्हें दुल्हन की तलाश है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा “अब अकेलापन थोड़ा भारी लगने लगा है, कोई तो चाहिए जो मेरे जोक्स पर सच में हंसे!” संजय मिश्रा, जो अपनी सादगी और कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीत लेते हैं, अब चाहते हैं कि कोई ऐसा साथी मिले जो दिल से सच्चा, समझदार और खुशमिजाज हो।
उन्होंने कहा,
“मुझे कोई ग्लैमरस नहीं चाहिए, बस कोई हो जो मुझे मेरे असली रूप में पसंद करे — बिना मेकअप के भी।”इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी —
💬 “सर, मैं तैयार हूं बस बताइए बारात कहां से निकलेगी!”💬 “गोलमाल शादी स्पेशल में खुद की शादी कर लीजिए सर!
”संजय मिश्रा ने अपने करियर में गोलमाल, आंखें देखी, शुभ मंगल सावधान और मसान जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया।
अब देखना ये होगा कि क्या ‘संजय की शादी’ अगले साल की सबसे बड़ी रियल-लाइफ ब्लॉकबस्टर बनती है.फैंस कह रहे हैं — “अब शादी का मुहूर्त निकालो मिश्रा जी, हम तो तैयार बैठे हैं!”
