रसरायपाली, 9 अक्टूबर 2025।बूढ़ा देव स्थल पर आज कोयला मजदूर पंचायत (HMS) की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने की।तंवर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि— “मेरे रहते किसी भी मजदूर को न तो निकाला जाएगा और न ही बिना HPC के भुगतान किए किसी भी कंपनी को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।” उन्होंने ठेका मजदूरों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि मजदूरों का शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान संघ के केंद्रीय सचिव संजय कुमार सिंह, संगठन सदस्य सत्यनारायण मरावी, जयनारायण मरावी, रघुनाथ, खेम साहू, सूरज, अशोक यादव, भागबली, बसंत सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि यदि मजदूरों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो संगठन व्यापक आंदोलन की राह अपनाएगा।