एसईसीएल दीपका परियोजना से जुड़े मुआवजा और सर्वे विवाद पर प्रशासन की बड़ी पहल।
पाली/कोरबा।हरदीबाजार ग्राम की भूमि अधिग्रहण और मुआवजा से जुड़ी जटिल समस्या एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले 4 अक्टूबर 2025 को इस मुद्दे पर बैठक रखी गई थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से वह बैठक स्थगित कर दी गई। अब 10 अक्टूबर 2025, दोपहर 12:00 बजे तहसील कार्यालय हरदीबाजार में त्रिस्तरीय निर्णायक बैठक आयोजित की जाएगी।
यह बैठक अपर कलेक्टर कोरबा की अध्यक्षता में होगी, जिसमें एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक, अनुविभागीय अधिकारी (पाली), तहसील प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
प्रशासनिक सूचना के अनुसार, बैठक में भूमि अधिग्रहण से संबंधित परिसंपत्तियों का सर्वे, पुनर्मूल्यांकन, मुआवजा भुगतान और पुनर्वास की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, पिछले दिनों ग्रामवासियों द्वारा पारित प्रस्तावों और ड्रोन सर्वे के विरोध जैसे बिंदुओं पर भी विचार किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि 4 अक्टूबर की बैठक स्थगित होने से निराशा जरूर हुई थी, लेकिन अब वे उम्मीद कर रहे हैं कि 10 अक्टूबर की बैठक में कोई ठोस निर्णय निकल सकेगा।
एक ग्रामीण प्रतिनिधि ने कहा —“हम बस यही चाहते हैं कि हमारी जमीन और घर का सही मूल्य मिले। बार-बार की बैठकों से अब ठोस नतीजा निकलना चाहिए।
बैठक में एसईसीएल, प्रशासन और ग्राम प्रतिनिधि शामिल होंगे। हरदीबाजार के ग्रामीणों का कहना है कि यह बैठक सिर्फ “औपचारिकता” न बनकर “समाधान” साबित होनी चाहिए।अब सबकी निगाहें 10 अक्टूबर की बैठक पर टिकी हैं — जहां तय होगा कि हरदीबाजार की आवाज़ सुनी जाएगी या नहीं।
