गेवरा, 9 अक्टूबर 2025।एसईसीएल गेवरा खदान परिसर में आज शाम लगभग चार बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सानुप तिग्गा उम्र 30 वर्ष झाबर निवासी चालक ने अपनी जान बचाने के लिए वाहन से कूदने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश वह ट्रेलर के पिछले पहियों की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर गरुड़ ट्रांसपोर्ट कंपनी का था और खदान के भीतर सामग्री लेकर जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय कर्मचारियों और मजदूरों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और खदान परिसर में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।