हरदीबाजार।एसईसीएल दीपका क्षेत्र के अधिग्रहित ग्राम हरदीबाजार में एक बार फिर त्रिपक्षीय वार्ता टलने की स्थिति बन गई है। बुधवार को ग्राम पंचायत हरदीबाजार के सरपंच और ग्रामवासियों ने तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु प्रसाद पैंकरा को एक हस्ताक्षरित पत्र सौंपकर 10 अक्टूबर को प्रस्तावित त्रिपक्षीय वार्ता को स्थगित करने का अनुरोध किया।
ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने पूर्व में एसईसीएल प्रबंधन को गांव हितों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें सौंपी थीं, जिन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों का स्पष्ट मत है कि जब तक पूर्व में दिए गए वादों और मांगों पर अमल नहीं होता, तब तक किसी भी प्रकार की वार्ता या बैठक में शामिल होना व्यावहारिक नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम पाली द्वारा ग्राम पंचायत को पत्र भेजा गया था जिसमें बताया गया कि अपर कलेक्टर कोरबा की अध्यक्षता में एसईसीएल दीपका प्रबंधन और ग्रामवासियों के बीच 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय हरदीबाजार में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की जानी थी।
यह बैठक ग्राम क्षेत्र में निर्मित परिसंपत्तियों व मकानों के सर्वे से संबंधित थी।ग्रामवासियों का कहना है कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, बल्कि केवल अपने न्यायसंगत अधिकारों और गांव के हितों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि एसईसीएल प्रबंधन ग्राम हित में किए गए वादों को पूरा कर देता है, तो वे बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं।ग्राम सरपंच ने कहा — “हम केवल यह चाहते हैं कि प्रबंधन अपने पूर्व वादों पर ठोस कार्रवाई करे।
पारदर्शिता और आपसी विश्वास के साथ ही कोई भी वार्ता सार्थक हो सकती है।”अब देखना यह है कि क्या एसईसीएल दीपका प्रबंधन ग्रामवासियों की मांगों पर गंभीरता दिखाता है, या स्थिति एक बार फिर टकराव की दिशा में जाती है।
