कोरबा:दीपका क्षेत्र में बुनियादी व्यवस्थाओं की बिगड़ती तस्वीर अब नागरिकों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन चुकी है। क्षेत्र के प्रमुख मार्ग ‘गौरव पथ’ और थाना चौक की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन सड़कों पर कीचड़, गंदा पानी और भारी वाहनों की भीड़ के कारण आवागमन अत्यंत जोखिम भरा हो गया है।

कीचड़ और गंदगी से भरे मार्ग, आवागमन हुआ कठिन

निवासियों के अनुसार, गौरव पथ और पेट्रोल पंप की ओर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ जमा है, जिससे पैदल चलना या दोपहिया वाहन से निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। बरसात के बाद से यह स्थिति और भी विकट हो गई है। नागरिकों का कहना है कि लंबे समय से शिकायतें की जा रही हैं, परंतु सुधार के प्रयास नजर नहीं आ रहे।

थाना चौक पर भारी वाहनों का दबाव, नहीं दे रहे ध्यान

दीपका थाना चौक पर दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह चौक आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, क्योंकि यहां यातायात नियंत्रण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिखाई देती।

नागरिकों ने जिला प्रशासन से यह सवाल उठाया है कि आखिर दीपका क्षेत्र की सड़कों और यातायात व्यवस्था को लेकर ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा यह मामला अब “सिर्फ शिकायत” नहीं, बल्कि “जनसुरक्षा का सवाल” बन चुका है।

स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से प्रशासन और संबंधित कंपनी से निम्न मांगें की हैं कि गौरव पथ और थाना चौक पर जमा कीचड़ व पानी की तत्काल निकासी की जाए और सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए।थाना चौक पर भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था लागू की जाए।जिला प्रशासन इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर जिम्मेदार इकाइयों से जवाबदेही तय करे।

नागरिकों ने स्पष्ट कहा है कि यदि शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो वे शांतिपूर्ण जन आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होंगे। क्षेत्रवासियों ने आशा जताई है कि प्रशासन और कंपनी प्रबंधन जनता की आवाज को गंभीरता से लेते हुए, जनसुरक्षा और सुविधा बहाली की दिशा में ठोस कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!