पाली/कोरबा।एसईसीएल दीपका परियोजना द्वारा अधिग्रहित भूमि और उस पर स्थित परिसंपत्तियों को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर अब प्रशासन ने पहल करते हुए त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं दंडाधिकारी पाली, जिला कोरबा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह बैठक आगामी 4 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय हरदीबाजार में आयोजित की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर कोरबा करेंगे, जिसमें एसईसीएल प्रबंधन, ग्रामवासी तथा राजस्व अधिकारी शामिल रहेंगे।

जारी पत्र में कहा गया है कि ग्राम हरदीबाजार स्थित अधिग्रहित भूमि एवं परिसंपत्तियों के संबंध में सभी पक्षों की उपस्थिति आवश्यक है। वार्ता में एसईसीएल, पुलिस विभाग, उप कलेक्टर कटघोरा, तहसीलदार हरदीबाजार, थाना प्रभारी सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पारदर्शी ढंग से किया जाएगा। साथ ही, अधिग्रहित संपत्ति और मुआवजा संबंधित विषयों पर निष्पक्ष निर्णय की दिशा में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

गौरतलब है कि एसईसीएल और हरदीबाजार के ग्रामीणों के बीच लंबे समय से विवाद भूमि अधिग्रहण को लेकर चलती आ रही है। दीपका प्रबंधन के द्वारा जबरिया सर्वे और नापी करने की कोशिश से विवाद और गहराया हुआ है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आम सभा के माध्यम से प्रबंधन का चेतावनी दी थी। बाहरहाल कल होने वाले त्रिपक्षीय वार्ता के बाद लगभग स्थिति साफ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!