दीपका।दीपका चौक सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीती रात सुप्रसिद्ध गायिका कंचन जोशी ने अपने मधुर स्वर और धमाकेदार प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि पूरा मैदान तालियों और उत्साह के शोर से गूंज उठा।

लगातार 9 दिनों तक चले विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के बीच यह कार्यक्रम मुख्य आकर्षण बन गया। जैसे ही कंचन जोशी मंच पर उतरीं, जन सैलाब उमड़ पड़ा और दीपका स्कूल मैदान मेले में तब्दील हो गया। दर्शक देर रात तक उनके गीतों पर झूमते रहे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने दीपका सहित पूरे क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि – “ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ते हैं और हमारी परंपरा को नई ऊर्जा देते हैं।

”पूर्व खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने भी सभी क्षेत्रवासियों को नवरात्रि और दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि – “जनता का इतना प्यार और सहयोग ही इस महोत्सव को ऐतिहासिक बना रहा है।

” रात को रोशनी, संगीत और उल्लास ने दीपका को उत्सव की राजधानी बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!