
कोरबा/दीपका।एसईसीएल दीपका क्षेत्र में आवास आवंटन को लेकर कर्मचारियों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कोल विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी ने महाप्रबंधक को आवेदन सौंपते हुए कहा है कि वह बीते पांच वर्षों से लगातार आवास की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक उसे सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।
कर्मचारी का कहना है कि आवास न मिलने के कारण उसे परिवार सहित बाहर किराये पर रहना पड़ रहा है, जिससे वह आर्थिक, मानसिक और शारीरिक दबाव झेल रहा है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि कई जूनियर कर्मचारियों को बी-टाइप आवास मिल चुका है, जबकि वह स्वयं अब तक वंचित है।

कर्मचारी ने यह भी दावा किया है कि प्रगति नगर कॉलोनी में एक-एक आवास में चार-चार कर्मचारियों को रहने की मजबूरी है।
वहीं कुछ क्वार्टर ऐसे लोगों के पास हैं जिनका एसईसीएल से सीधा कोई संबंध ही नहीं है। किसी अन्यत्र विभाग के कर्मियों को भी आवास दिया गया है । वहीं सूत्रों की माने तो कई आवास खाली है।
कर्मचारी का कहना है कि ऐसी स्थिति में विभागीय कर्मचारियों को प्राथमिकता नहीं मिलना समझ से परे है।
आवेदन में यह मांग की गई है कि एसईसीएल प्रबंधन इस पर ध्यान दे और जल्द से जल्द विभागीय कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराए, ताकि वे अपने परिवार के साथ सम्मानजनक ढंग से रह सकें।
कर्मचारियों का कहना है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उनकी नाराज़गी आने वाले समय में बड़े विरोध का रूप ले सकती है।
