कोरबा। कोयला खनन में कार्यरत जेवीजी बायलॉज की ठेका कंपनी सर्वेश्वरी इंटरप्राइजेज में कार्यरत कर्मचारियों ने आज बोनस और बकाया वेतन की मांग को लेकर काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी।
मजदूरों का कहना है कि कंपनी में करीब 105 कर्मचारी डंपर मेंटेनेंस का कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता और न ही पीएफ का भुगतान नियमित रूप से हो रहा है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दशहरा–दीपावली के मौके पर कंपनी द्वारा बोनस देने का वादा किया गया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। पिछले तीन वर्षों से मजदूरों को बोनस के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है।
नाराज मजदूरों ने बताया कि वे पिछले चार सालों से इस कंपनी में कार्यरत हैं, लेकिन लगातार समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में प्रतिमाह दस से बारह तारीख तक भुगतान किया जाना और लंबित वेतन का तत्काल भुगतान शामिल है।
कर्मचारियों ने कहा कि समय पर वेतन न मिलने से उनके त्योहारों की खुशियां फीकी पड़ गई हैं।हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जातीं, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।