कोरबा। जिले में हाल ही में महिला सम्बंधित कुछ मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों के नाम सुर्खियों में रहे हैं। ताज़ा मामले में कटघोरा विधायक के प्रतिनिधि एवं पंच नीलेश साहू के खिलाफ दीपका थाना क्षेत्र की एक महिला ने लिखित शिकायत दी है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री 12 जुलाई 2025 से उनके साथ नहीं रह रही है। उनकी जानकारी के अनुसार पुत्री विधायक प्रतिनिधि के संपर्क में है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि जब उन्होंने पुत्री को लाने का प्रयास किया तो उन्हें अपशब्द कहे गए और धमकी दी गई। साथ ही उन्होंने अपनी पुत्री एवं स्वयं की सुरक्षा को लेकर भी आशंका व्यक्त की है।

युवती की लिखित सफाई दूसरी ओर, संबंधित युवती ने स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। आवेदन में कहा गया है कि वह एसईसीएल गेवरा में कार्यरत है और अपनी माता के साथ आपसी विवाद एवं घरेलू तनाव के कारण अलग रह रही है।

युवती ने अपने बयान में नीलेश साहू पर लगाए गए सभी आरोपों को असत्य बताया है और कहा कि उनकी सहायता करने के कारण ही उन्हें विवाद में घसीटा जा रहा है।

इससे पहले बांकीमोंगरा क्षेत्र में भाजपा पार्षद और एक अन्य पदाधिकारी का नाम भी महिला सम्बंधित मामलों को लेकर सामने आया था। इनमें से कुछ मामलों में पुलिस में आवेदन दिए गए, तो कुछ में लिखित सफाई या वीडियो बयान सामने आए।

हालांकि कई शिकायतें अभी भी पुलिस रिकॉर्ड में लंबित बताई जा रही हैं।इन घटनाओं में यह भी देखा गया कि संबंधित पदाधिकारियों ने अपनी छवि को लेकर सफाई प्रस्तुत की, वहीं संगठन ने भी अपने स्तर पर उनका साथ दिया। अब देखना होगा कि वर्तमान मामले में पुलिस जांच और संगठनात्मक स्तर पर आगे क्या रुख अपनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!