हरदी बाजार। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हरदी बाजार में आयोजित सभा से एसईसीएल प्रबंधन पर सीधा निशाना साधा।

ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंच से गरजते हुए उन्होंने कहा कि – “अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी, चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े। अगर आप चुप रहे तो अपने अधिकारों से वंचित रह जाएंगे।

”बघेल ने एसईसीएल प्रबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए चेतावनी दी कि यदि भूविस्थापितों और प्रभावित ग्रामीणों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस के 35 विधायक भी विधानसभा से निकलकर हरदी बाजार में धरने पर बैठ जाएंगे।उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आप मजबूती से अपनी आवाज उठाएं।

उन्होंने मंच से स्पष्ट कहा कि सरकार और प्रबंधन को जनता की ताकत का एहसास कराना होगा।सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी के बीच बघेल के इस तीखे तेवर से प्रबंधन में हलचल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!