कटघोरा/कोरबा।जिले के कटघोरा शहर से लगे कसनिया गांव में व्यापारी तौफीक मेमन के घर पर गोली चलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसे इस वारदात को अंजाम देने के लिए 10 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी।
आरोपी ने कबूल किया कि पहले व्यापारी के पैर में गोली मारने का करार हुआ था, लेकिन बाद में घर पर फायरिंग करने की योजना बनाई गई। पुलिस को जानकारी मिली है कि इस घटना में उसके साथ तीन और साथी शामिल थे, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
बीती रात व्यापारी तौफीक मेमन के घर पर अचानक गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग के बाद जब आरोपी भाग रहा था, तो स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर शेष आरोपियों तक पहुँचने की कोशिश में है।
अचानक हुई इस वारदात से कसनिया और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोग हैरान हैं कि इतनी मामूली रकम में जानलेवा साजिश रची गई।पुलिस का कहना है कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं और पूरे गिरोह का पर्दाफाश जल्द किया जाएगा।